
Jamshedpur : जमशेदपुर में गर्मी अपने चरम पर है. मौसम विभाग हीट वेव की चेतावनी पहले ही दे चुका है. आलम यह है कि लोग लू की भी चपेट आ रहे है. ताजा मामला मुसाबनी सीआरपीएफ कैंप का है जहां एक जवान जीतेश कार्जी ट्रेनिंग के बाद कैंप जाते वक्त लू की चपेट में आ गया. लू लगने के बाद वह गश खाता हुआ जमीन पर गिर गया. मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने उसे उठाया और कैंप अस्पताल लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे स्थानीय अस्पताल और फिर वहां से एमजीएम अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जीतेश असम का रहने वाला है और कुछ दिनों पहले ही गुमला से ट्रेनिंग के लिए मुसाबनी सीआरपीएफ कैंप आया है. आज शाम ट्रेनिंग के बाद वह अन्य जवानों के साथ अपने कैंप जा रहा था तभी यह हादसा हो गया. फिलहाल एमजीएम अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.