
Jamshedpur : शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी टुसू और मकर पर्व को लेकर हाट-बाजारों में खूब भीड़ उमड़ रही है. हालाकि शहर के लोग मास्क लगाकर घर से निकल रहे हैं, लेकिन गांव के हाट-बाजार में ऐसा नहीं है. लोग कोरोना को लेकर बिल्कुल ही लापरवाह हैं.

नये कपड़े की खरीदारी

टुसू पर मान्यता है कि लोग नये कपड़े पहनकर ही मनाते हैं. घाटशिला, मुसाबनी, हल्दीपोखर की बात करें या किसी अन्य हाट की. सभी जगह की हालत एक जैसी ही है. पिछले दिनों कई गांवों में लोगों ने बैठक करके हाट-बाजारों को नहीं लगाने की भी अपील की थी, लेकिन इसका प्रभाव लोगों पर नहीं पड़ा है. गांव के लोग तो बिल्कुल ही कोरोना से अनभिज्ञ बने हुये हैं.
मजिस्ट्रट की तैनाती
कोरोना को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में मिजस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है, लेकिन गांव में सख्ती कर पाना उनके बूते से बाहर है. पुलिस के पास भी तमाशबीन बने रहने के अलावा और कोई दूसरा चारा नहीं है.
इसे भी पढ़ें- तिब्बत मार्केट के 80 फीसदी दुकानदार कोरोना पॉजिटिव, एक सप्ताह के लिए सील