
Betia: जिले में अपराधियों ने एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद अपराधियों ने युवक के शव को गौनहा थाना क्षेत्र के मितनी गांव के बलुआ पुल के समीप सड़क किनारे फेंक दिया. आस पास के ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव पड़ा देख गौनहा थाना को सुचना दिया. सूचना पर गुरुवार के देर रात पहुंची गौनहा थाना की पुलिस ने मृतक का शव को अपने कब्जे में ले शुक्रवार के सुबह पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में भेज दिया है.
वहीं मृतक युवक का पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के कटसिकरी गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह के रूप में हुआ है. संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक ओमप्रकाश सिंह अपने घर से ट्रैक्टर लेकर गौनहा थाना क्षेत्र में खर का बोझा लाने गुरुवार को गये थे. जहां गुरुवार के देर रात ओमप्रकाश का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. गौनहा थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्रथम दृष्ट्या सड़क दुर्घटना लग रहा है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पता चल पाएगा कि हत्या है या दुर्घटना.
इसे भी पढ़ें : नवादा में घर का दीवार गिरने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, मां और छह साल का बच्चा घायल