
Nalanda : जिले में अपराधियों ने शनिवार को पत्रकार रवि कुमार को गोली मार दी है. घटना हरनौत थाना क्षेत्र के जोरापुर गांव की बतायी जा रही है. गंभीर अवस्था में पत्रकार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पत्रकार ने एक युवक को चोरी न करने की सलाह दी थी. इससे नाराज होकर बदमाश ने पत्रकार को गोली मार दी. इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें:नियुक्ति परीक्षाओं में वर्ष 2021 को किया गया कट ऑफ डेट, रघुवर दास ने जतायी आपत्ति