
Arwal: जिले में बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. दिन दहाड़े पंजाब नेशनल बैंक की बेलखारा शाखा में जमकर लूटपाट की है. शुक्रवार को बैंक खुलते ही बदमाश बैंक में घुस गए और बैंककर्मियों को बंधक बनाकर करीब 12 लाख 40 हजार रुपए लूट लिए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें – कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, झारखंड में 151 के पार हुए एक्टिव मरीज, रांची में भी 97


लूट की यह घटना जिले के शहर तेलपा ओपी क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की बेलखारा शाखा की है. बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह शुक्रवार को भी बैंक खुल गया था. सभी बैंक कर्मी अपने अपने काम में लगे थे. इसी दौरान बदमाशों ने बैंक में धावा बोल दिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी बैंककर्मियों को बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक के मैनेजर मिंटू कुमार पर रॉड से हमला बोल दिया. जिससे बैंक मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गया.



