
Katihar: जिले में मानव तस्करी के लिए फर्जी विवाह का सहारा लिया जा रहा है. ऐसा ही मामला जिले से सामने आया है. जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा मुक्त कराई गई लड़की मधेपुरा से है. उसकी माने तो पहले पति के देहांत के बाद उसे दूसरी शादी के लिए लड़का देखने के लिए बुलाया गया था. लड़का और उसके परिजन उत्तर प्रदेश से कटिहार आए हुए थे. जब लड़की को लड़का पसंद नहीं आया तो जबरन मानव तस्करों के स्थानीय महिला एजेंट के दबाव में जबरन महिला के मांग पर सिंदूर डलवा दिया गया और उसे ले जाने की कोशिश में लगी. इस दौरान महिला के द्वारा शोर मचाने पर सहायक थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास जागरूक लोगों ने उसे पकड़ लिया. शादी के लिए आए दूल्हा तो भागने में सफल रहा. लेकिन लोगों ने दूल्हा के साथ आए हुए उसके चाचा और महिला दलाल को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: समस्तीपुर में निगरानी टीम ने रिश्वत लेते जमादार को रंगे हाथ दबोचा
महिला उसके साथ जबरन शादी के कोशिश को बयां की. उन्होंने कहा जब पैसे के लेनदेन हो रहा था उसी पर उसको शक हो गया. इसलिए उस शोर मचा कर भागने की कोशिश करने लगे. पब्लिक के द्वारा पुलिस के हत्थे चढ़ा दूल्हे के चाचा कहते हैं उन्हें कुछ मालूम नहीं वह तो अपने भतीजे का शादी करवाने आए थे.
