
Ranchi: कचहरी चौक के पास से दो बाइक सवार दो अपराधी रुपए से भरा बैग झपटकर फरार हो गये. बैग कचहरी चौक में ही कटे-फटे नोट बदलने के कारोबारी बसंत सिंह का था. बसंत सिंह के अनुसार उनके बैग में 3.49 लाख रुपये थे. घटना के बाद बसंत सिंह ने अपराधियों को पकड़ने के लिए शोर भी मचाया, लेकिन पास में खड़े ट्रैफिक पुलिस और ना ही पुलिस के जवानों ने उनकी मदद की. वहीं बाइक सवार दोनों अपराधी तेज गति से फरार होने में कामयाब हो गये.
उक्त घटना के बाद कोतवाली थाना पहुंचकर बसंत सिंह ने छिनतई की वारदात से जुड़ी सारी बातें पुलिस को बताई. जिसके बाद पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- सफलता: कृषि कानून के विरोधी पोस्टरों के साथ नक्सली नाजीर मुंडा गिरफ्तार