
Motihari: जिले में बदमाशों ने 2 कारोबारियों की हत्या देर रात कर दी है. नगर थाना क्षेत्र के टाटा मोटर्स के पास हार्डवेयर व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश 15 लाख लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
दूसरी घटना नगर थाना की है. यहां ज्ञान बाबू चौक पर फल विक्रेता गोलू की चाकू गोद कर अपराधियों ने देर रात हत्या कर दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुच शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.