
Gaya : जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में ज्योति कुमारी नाम की युवती की बुधवार को चाकू मार कर हत्या कर दी गयी है. वहीं शव को दूर दुबहल गांव के नदी किनारे बधार में फेंक दिया है. इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अजित कुमार ने बताया के घटना की सूचना पाते ही घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. उन्होंने बताया के बीते दिन रंजीत कुमार उर्फ टंका नाम के युवक को भी बेरहमी से इसी बधार में चाकू मार कर मृत समझ कर फेंक दिया गया था, लेकिन वह जीवित बच गया, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : नालंदा में जहर देकर विवाहिता की हत्या
इलाजरत रंजीत को होश आने के बाद पुलिस अधिकारी पूछताछ के लिए अस्पताल जायेंगे. उन्होंने बताया के मृतिका ज्योति पढ़ने लिखने में काफी तेज थी. वह बिहार पुलिस की परीक्षा भी क्वालीफाइ कर चुकी थी. वह घर से पढ़ाई-लिखाई से संबंधित काम से घर बोल कर गया शहर गयी थी, जो घर वापस नहीं लौटी. साथ ही उन्होंने बताया के शव देख कर मालूम होता है की हत्या कहीं और की गयी है, उसके बाद गांव के ही नदी किनारे एक बधार में पुआल के ढेर में शव को छुपा दिया गया था.
इसे भी पढ़ें : सपा को झटका: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा व साढ़ू प्रमोद भाजपा में शामिल, दिल्ली में ली सदस्यता