
Chapra : जिले में तिलक समारोह के दौरान दूल्हे पर अपराधियों ने गोली चला दी. लेकिन गोली दूल्हे को न लग कर उसकी चाची को लग गयी. गोली लगते ही वो गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें : ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद प्रधानमंत्री के साथ डिनर करेगा बिहार का लाल, मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
पीड़ित महिला जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मजलिशपुर गांव निवासी तुलसी महतो की 50 वर्षीय पत्नी उषा देवी है. बताया जाता है कि उषा देवी अपने परिवार के साथ हरियाणा में रहती हैं. उसके भतीजे राधेश्याम महतो की शादी तय होने पर वह घर आयी थीं. जहां देर रात तिलक की रस्म चल रही थी. और उषा देवी अपने फोन में रस्म की वीडियो बना रही थीं. इसी दौरान विक्की और अजय नाम के दो बदमाश वहां पहुंच गये और दूल्हे राधेश्याम महतो के ऊपर फायरिंग कर दी. फायरिंग होते ही तिलक समारोह में अफरा-तफरी मच गयी. समारोह में शामिल सभी घबरा गये. बदमाशों की चलायी गोली दूल्हे को न लग कर उसके बगल में वीडियो बना रही उसकी चाची को लग गयी.



परिजन उषा देवी को लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. इस दौरान इस घटना की सूचना के बाद गड़खा थाना को दी है. जिसके बाद थाना अध्यक्ष ने एक आरोपी विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विक्की से पुलिस पूछताछ कर रही है. पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.



इसे भी पढ़ें : पुलिस पदाधिकारियों की कमी, पंचायत चुनाव तक 198 आरक्षी बनेंगे एएसआई