
Ranchi : रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के गोस्सनर कॉलेज कंपाउंड के समीप से पुलिस ने सोमवार की देर रात पिस्टल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम मतीउल्लाह उर्फ मती है और वह हिंदपीढ़ी का रहने वाला है. लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधिक किस्म का दो युवक हथियार लेकर हिंदपीढ़ी से निकला है और गोसनर कंपाउंड के समीप खड़ा है. इसी सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ा. दूसरा अपराधी मौके से फरार हो गया. बताया गया कि पिस्टल की गोली फरार अपराधी के पास चला गया. पुलिस फरार अपराधी की तलाश में है.
इसे भी पढ़ें : कहीं एनकाउंटर न कर दे योगी की पुलिस, इस डर से रांची में छुपा था यूपी का मोस्ट वांटेड