
Palamu: छत्तरपुर थानान्तर्गत बेदानी मोङ के पास छठव्रतियों के सुरक्षा में प्रतिनियुक्त विशेष पुलिस दल ने आज दोपहर फरार अपराधी बिट्टू सिंह (30) को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के हत्थे उक्त अपराधी उस वक्त चढ़ गया, जब एक बाईक पर चार व्यक्ति सवार होकर कहीं जा रहे थे. विशेष पुलिस टीम के रुकने के इशारे पर वे भागने लगे, तब पुलिस ने पीछा कर एक को दबोच लिया, जबकि तीन चकमा देकर फरार हो गये.गिरफ्तार बिट्टू सिंह के बारे में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ने बताया कि, इसकी तलाश पिछले छह माह से थीी. बिट्टूू सिंह प्राइवेट एक रेलवे निर्माण कंपनी के अस्थायी दफ्तर (शिविर) पर गोलीबारी करके फरार होने के मामले मेंं प्राथमिकी दर्ज है. उन्होंने बताया कि , गोलीचालन की घटना इसके गिरोह ने इसलिए अंजाम दिया था कि, रंगदारी टैक्स उससे वसूला जा सके.
इसे भी पढ़ें: रामगढ़ में छठ महापर्व को लेकर दामोदर घाटी और बिजुलिया तालाब में हजारों की उमड़ी भीड़