
Gumla: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया डैम के पास बुधवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की हत्या किसने और क्यों की. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें: गंगा किनारे अब तक 206 शवों को दफनाया गया, सबसे अधिक गाजीपुर में
बताया जा रहा हैं की अनुज घाघरा के सेहल में प्रेमिका के यहां अपने दोस्तों के साथ मिलने आया था. ग्रामीणों को जब जानकारी हुई तो युवकों के साथ मारपीट कर खदेड़ा गया और दो बाइक पर युवक सड़क तक छोड़ने की बात कह ले गए. सेहल बरटोली उक्त गांव से करीब 12 किलोमीटर दूर मसरिया डैम के पास गोली मार हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें: टाटा स्टील के शेयरधारकों के लिये खुशखबरी, मिलेगा अब तक का सबसे अधिक लाभांश
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावरों द्वारा युवक के पर्स को निकालकर डैम की तरफ फेंक दिया गया था. जहां पर एक आधार कार्ड, कुछ रुपए व कुछ कागजात भी बिखरे पड़े मिले. आधार कार्ड में लातेहार जिले के छिपादोहर स्थित हेहेगड़ा निवासी अनुज कुमार यादव का नाम है.
इसे भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कोरोना को दी मात, वापस तिहाड़ जेल भेजा गया