
Koderma: भाकपा जिला परिषद कोडरमा के तत्वधान में बुधवार को जिला समाहरणालय कोडरमा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. धरना के पूर्व जुलूस निकाला गया, जिसका नेतृत्व सीपीआई जिला मंत्री प्रकाश रजक, सीपीआई जिला कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य महेश प्रसाद सिंह कर रहे थे. वहीं धरना की अध्यक्षता सीपीआई जिला कार्यकारिणी सदस्य महेश प्रसाद सिंह ने जबकि संचालन सीपीआई जिला कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम यादव ने किया. धरना को संबोधित करते हुए भाकपा राज्यमंत्री महेंद्र पाठक ने कहा कि राज्य सरकार सभी मोर्चों पर फेल है. विधि व्यवस्था चौपट है, भ्रष्टाचार का सारा सीमा टूट गया है. नौकरशाह बेलगाम हो गए हैं. पूरे झारखंड के अंचल अधिकारी दाखिल खारिज में करोड़ों की उगाही करते हैं और अपने आला अधिकारियों को पहुंचाते हैं. भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य महादेव राम ने कहा कि जिन किसानों का गैरमजरूआ जमीन का रसीद वर्षों से निर्गत है, इसके बावजूद भी निर्गत नहीं होना जिले का दुर्भाग्य है. पार्टी मांग करती है कि सभी किसानों का गैरमजरूआ जमीन का रसीद निर्गत किया जाए. साथ ही जन वितरण प्रणाली के दुकान में ई पोस मशीन को अगर 4जी में तब्दील नहीं किया गया, गैरमजरुआ जमीन का किसानों को अगर रसीद निर्गत नहीं हुआ तो पूरे जिले में तो आंदोलन तेज होगा. भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि कांड संख्या 137/2022 के अभियुक्तों को अगर गिरफ्तार नहीं किया गया तो डोमचांच थाना के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. कांड संख्या 46/ 2021 मे अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है जबकि एसआईटी का गठन हुआ है. गठन के बावजूद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होना बताता है कि सिर्फ दिखावे के लिए एसआईटी का गठन किया गया. एटक नेत्री सोनिया देवी ने कहा कि जिस जिले में महिला सांसद एवं महिला विधायक हो उस जिले में बच्ची का सामूहिक बलात्कार होता है, विधायक और सांसद मूकदर्शक बने हुए हैं. मौके पर अंचल मंत्री रामेश्वर यादव उर्फ भीखन यादव, अंचल मंत्री अर्जुन यादव, अंचल मंत्री सच्चिदानंद पांडेय, अंचल मंत्री धनंजय यादव, समीम खान, अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार रजक, जिला सचिव कयूम उद्दीन, दशरथ पासवान, किशोर चौधरी, काली सिंह, रामेश्वर चौधरी, पूर्व उप प्रमुख वीरेंद्र यादव, ब्रह्मदेव राणा, कामेश्वर पंडित, ब्रह्मदेव दास, अंचल मंत्री रमेश यादव, दीपक चौहान, राजेंद्र प्रसाद यादव, सिकंदर कुमार राम, कुमार यादव, गोविंद रजवार, रंजीत भारती, विश्वनाथ रविदास, रामचंद्र यादव, रामकृष्ण, मुकेश दास, राजकुमार दास, छोटे लाल दास, अर्जुन दास, दशरथ दास, तिलक दास, प्रदीप रजक, मुकेश पासवान, कुलेश्वर पंडित, सुखदेव पांडेय, बसमतिया देवी, बलवा देवी, शांति देवी, देवंती देवी, रेखा देवी, फरजाना खातून समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
सहारा इंडिया के निवेशकों को भुगतान की मांग
भाकपा द्वारा निकाले गए जुलूस में कोडरमा पुलिस की मनमानी नहीं चलेगी, डोमचांच थाना कांड संख्या 137/2022 मे संलिप्त हत्यारों की गिरफ्तारी करना होगा, सहारा इंडिया के निवेशकों का अविलंब भुगतान करना होगा, सहारा इंडिया के संस्थापक सुब्रत राय के विरुद्ध गबन का मामला दर्ज करो, ग्रीन कार्ड धारियों को अनाज अविलंब भुगतान करो, गैरमजरूआ जमीन का रसीद निर्गत करो, अंचलों में जमीन ऑनलाइन के नाम पर एवं दाखिल खारिज के नाम पर मोटी रकम लेना बंद करना होगा आदि नारे लगाए जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING : अमित अग्रवाल मामले में सीबीआइ जांच का आदेश