
New delhi: कोरोना वायरस के हालात और इसके संभावित टीके पर शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रस्तुति में कहा कि कोविड-19 का टीका विकसित होने के बाद सबसे पहले सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के करीब एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा. इसके बाद अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे अन्य दो करोड़ कर्मियों को दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:रांची विवि में कांट्रेक्ट पर पांच विषयों के शिक्षकों की होगी नियुक्ति, 15 दिसंबर से साक्षात्कार
पुलिस, सशस्त्र बल कर्मियों और निगम कर्मियों को दूसरे चरण में लगेगा टीका
सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने इसमें कहा कि कोविड-19 का टीका सबसे पहले डॉक्टरों और नर्सों समेत करीब एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस, सशस्त्र बल कर्मियों और निगम कर्मियों समेत अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम करने वाले करीब दो करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:संजय दत्त की सुपर हिट फिल्म खलनायक के सीक्वल में नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ