
Rio de Janeiro: ब्राजील में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस साल होने वाले रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है. यह एटीपी टूर्नामेंट फरवरी में होना था. आयोजकों का कहना है कि महामारी के कारण बनी अनिश्चितता को देखते हुए इसका दोबारा कार्यक्रम तैयार नहीं किया जा सकता है.
टूर्नामेंट के निदेशक लुईज कार्वाल्हो ने कहा, ‘‘हमने 2021 में टूर्नामेंट के आयोजन के लिये अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास किये लेकिन दुर्भाग्यवश यह संभव नहीं है.’’ आयोजकों ने कहा कि अगले यह टूर्नामेंट अगले साल फरवरी में ही खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें: जानिए, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2 अप्रैल क्यों है खास