
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना अंतर्गत होयोहातु पंचायत के लातरडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर तीन चचेरे भाइयों ने सोमा भूमिज की पीट–पीट कर हत्या कर दी. घटना के बाद सभी गांव छोड़कर भाग गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमा भूमिज की हत्या उनके चचेरा भाई चाम्पु भूमिज, वीर सिंह भूमिज और मानसिंह भूमिज के बीच जमीन विवाद को लेकर की है. भाईयों के साथ सोमा भूमिज का काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा था. गुरुवार को तीनों भाईयों और सोमा भूमिज बीच बात–चीत हो रही थी. इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों भाइयों ने डंडे से पीट-पीट कर सोमा की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसके शव को गांव के ही श्मशान घाट के पास हाथ-पैर बांधकर झाड़ियों में फेंक दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसके शव को गांव में ही दफना दिया. घटना को लेकर टोकलो थाना प्रभारी विल्सन गुड़िया से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिली हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं.
