
Ranchi: मुरी के पास हिंडाल्को कंपनी के कास्टिक तालाब हादसा और जमीन धंसने के मामले में तत्परता से संझान लेते हुए मुख्य सचिव डीके तिवारी ने जांच का निर्देश दिया है. उन्होंने यह आदेश दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त शुभ्रा वर्मा को दिया है.
आदेश में उन्होंने तालाब हादसे से संबंधित प्रत्येक पहलुओं पर उच्चस्तरीय जांच करने की बात कही है.
हादसे से संबंधित सभी बिंदुओं पर त्वरित जांच कर प्रतिवेदन राज्य सरकार को समर्पित करने को कहा है.


अपने आदेश में मुख्य सचिव ने यह भी कहा है कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें, कि हादसे से आसपास में रहने वाले आम लोगों को और उनके जान-माल की किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.




इसे भी पढ़ेंः रांची लोकसभा सीट के लिए सिर्फ 6 दिन ही हो सकेगा नामांकन, 2376 बूथों पर होगा मतदान
क्या है पूरा मामला
मालूम हो कि मुरी के पास हिंडाल्को के निकट जमीन धंसने से 3 पोकलेन, 7 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर जमींदोज हो गये. इस घटना में 10 से ज्यादा मजदूरों के दबने की आशंका है.
हालांकि यह संख्या बढ़ने की भी आशंका है. वही घटना के बाद रांची जिला प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है. एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर तत्काल भेजा जा चूका है.
जिला प्रशासन एवं अन्य एजेंसियों के द्वारा राहत कार्य प्रतिबद्धता के साथ किया जा रहा है. इस दौरान कई लोगों को बचाया भी गया है.
इसे भी पढ़ेंः छापों पर चुनाव आयोग ने उठाये सवाल, राजस्व और आयकर विभाग ने नहीं दिये कई सवालों के जवाब