
Giridih: पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद डिवीजन अंतर्गत पारसनाथ रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर टाटानगर-जलियांवाला बाग स्पेशल ट्रेन से गुरुवार शाम एक दंपती कूदकर उतरने के क्रम में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये.
पारसनाथ में ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के कांस्टेबलों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया. अस्पताल के डॉक्टर राजेश कुमार ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया.
घायलों की पहचान हजारीबाग जिला के चलकुशा थाना क्षेत्र के रागडीह निवासी मतीन अंसारी (40) एवं उसकी पत्नी समीना खातून (35) रूप में की गयी. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है.


घायल मतीन इलाज के बाद कुछ बोलने की स्थिति में आया तब बताया कि वह कोडरमा स्टेशन में हटिया-पटना सुपर एक्सप्रेस समझ कर उस ट्रेन में चढ़ गया. उसे परसाबाद स्टेशन पर उतरना था, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी. पारसनाथ स्टेशन ट्रेन पहुंचते ही ज्योही ट्रेन धीरे हुई पति-पत्नी ट्रेन से कूद गए.




घायल मतीन ट्रक चालक है. वह अपनी पत्नी के लिए सिलाई मशीन बनाने के लिए कोडरमा गया था. लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ है.
इसे भी पढ़ें – 13 आइपीएस का तबादला, प्रिया दुबे को आइजी प्रशिक्षण बनाया गया, जानें कौन कहां गये…