
New Delhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया. कोरोना वायरस से लेकर देश की अर्थव्यवस्था तक उन्होंने मोदी सरकार को घेरा.
लोकसभा से बाहर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आनेवाले खतरे के लिए चेताया. उनका कहना है कि अंडमान निकोबार में सुनामी से पहले पानी नीचे चला गया था, वैसे ही अभी सबकुछ नीचे गया है. बड़ी सुनामी आने वाली है.
इसे भी पढ़ेंःसुशील श्रीवास्तव हत्याकांड में 21 मार्च को आयेगा फैसला, पांडेय गिरोह का विकास तिवारी है मुख्य आरोपी
आर्थिक सुनामी की ओर बढ़ रहा देश- राहुल
संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार को कुछ पता नहीं है कि क्या होने वाला है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि केवल कोरोना वायरस ही नहीं देश की आर्थिक हालात भी बिगड़ने वाली है.
#WATCH Congress MP Rahul Gandhi: It is like a tsunami is coming. India should be preparing itself not just for #Coronavirus but for the economic devastation that is coming. I am saying it again & again. Our people are going to go through unimaginable pain in the next 6 months. pic.twitter.com/Pk6cMDVhNr
— ANI (@ANI) March 17, 2020
लोगों को आनेवाले छह महीनों में अकल्पनीय दर्द से गुजरना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ‘मैं बार-बार कह रहा हूं कि आर्थिक सुनामी आनेवाली है.’
इसे भी पढ़ेंः#MP_Crisis: SC ने राज्य सरकार, कांग्रेस और बागी विधायकों को भेजा नोटिस, कल फिर होगी सुनवाई
कोरोना वायरस पर केंद्र को घेरा
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 वायरस को लेकर मैं पहले ही सरकार को चेता रहा था. लेकिन कुछ नहीं हो रहा. मुझे इसका दुख है देश में ऐसा आर्थिक झटका होगा कि करोड़ों लोगों को हानि झेलनी पड़ेगी.’
उन्होंने कहा, मोदी की रेटिंग का कोई मतलब नहीं है. मैं पीएम मोदी से कहना चाहूंगा कि रेत से अपनी हाथ खींच लें और काम करें.’
उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है. कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है. वहीं पर्यटन उद्योग भी खासा प्रभावित हुआ है. कोरोना के कारण देश के शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मंदी का ये दौर जारी रहा तो आनेवाले समय में बड़ी संख्या में लोगों के बेरोजगार होने की आशंका है.
इसे भी पढ़ेंः#Corona से देश में तीसरी मौतः महाराष्ट्र में 64 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम,128 पॉजिटिव