
Ranchi: मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है. पहले राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेह तिर्की भाजपा की प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर से 46 मतों से आगे रही है. पहले राउंड में शिल्पी के पक्ष में 3990 और गंगोत्री के पक्ष में 3944 मत रहे. तीसरे नंबर पर देव कुमार धान हैं, पहले राउंड में इन्हें 1563 मत मिले. मालूम हो कि यहां से 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. मगर मुख्य मुकाबले में इन्हीं तीन प्रत्याशियों को माना जाता है.
हालांकि, अभी पहले राउंड की गिनती हुई है, इसलिए जीत हार के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. कुल 21 राउंड गिनती होनी है. 21 टेबल पर गिनती हो रही है. कुल 81 कर्मी मतगणना में लगे हुए हैं. मालूम हो कि बंधु तिर्की की सदस्यता खारिज होने के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने बंधु तिर्की की ही बेटी शिल्पी को मैदान में उतारा है, जहां शिल्पी का मुकाबला भाजपा की गंगोत्री कुजूर के साथ माना जा रहा है.