
Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना फिर तेजी से पैर पसारने लगा है. रोज किसी न किसी इलाके से कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. ताजा खबर यह है कि अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) कार्यालय भी एकबार फिर कोरोना की चपेट में आ गया है. वहां लेखा विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मचारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस जानकारी के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. वहीं, अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं. रविवार होने के बावजूद तत्काल जेएनएसी कार्यालय को आनन-फानन में सेनेटाइज किया गया. बता दें कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भी कार्यालय के कई कर्मचारी कोरोना पोजिटिव पाए गये थे.
बीते दिनों ही शहर लौटी थी कर्मचारी
बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव निकली महिला कर्मचारी छुट्टी लेकर शहर से बाहर गई थी. वह बीते दिनों ही शहर आने के बाद कार्यालय पहुंची थी. सर्दी-खांसी जैसे लक्षण उभरने से अन्य कर्मचारियों ने महिला को कोरोना जांच कराने की सलाह दी. उसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसे देखते हुए महिला कर्मचारी के संपर्क में आनेवाले कार्यालय के अन्य कर्मिंयो को भी कोरोना जांच कराने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : कपाली के युवक की डैम में डूबने से मौत, जुगसलाई में महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास