
New Delhi: देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 67,152 हो गये हैं, वहीं फिलहाल 44,029 ऐक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4213 नये मामले सामने आए हैं.
ये जानकारियां स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार शाम नियमित प्रेस कांफ्रेंस में दी.
उन्होंने बताया कि देश में 20,917 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़कर 31.15 फीसदी हो गया है.
मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के लक्षण छिपायें नहीं. संयुक्त सचिव ने कहा कि लोगों को खुद खुलकर सामने आना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – जानिये हिंदपीढ़ी की सुरक्षा में तैनात एएसआइ की कोरोना से लड़ कर जीतने की कहानी, उसी की जुबानी
थम नहीं केस बढ़ने की रफ्तार
देश में कोरोना मरीजों की संख्या लॉकडाउन 3.0 के बाद भी तेजी से बढ़ती जा रही है.
इस जानलेवा बीमारी के कारण 2,206 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र, गुजरात और राजधानी दिल्ली देश में कोरोना के हॉट स्पॉट बने हुए हैं.
दक्षिण में तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें – राज्य शिक्षा परियोजना का आदेश: डीसी सुनिश्चित कराएं लोकल केबल नेटवर्क पर डीडी झारखंड का प्रसारण
आरोग्य सेतु ऐप अब जियो फोन में भी
कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए बनाया गया आरोग्य सेतु ऐप अब जियो फीचर फोन के लिए भी उपलब्ध होगा.
एम्पावर्ड ग्रुप 9 के चेयरमैन अजय साहनी ने सोमवार को कहा- आरोग्य सेतु ऐप 9.8 करोड़ मोबाइल्स में डाउनलोड किया जा चुका है.
कल से जियो फीचर फोन के लिए भी यह उपलब्ध होगा. हमने डेटा प्राइवेसी पर काम किया है और यह सुनिश्चित किया है कि यूजर डेटा खतरे में ना पड़े.
इसे भी पढ़ें – दुनिया के कई देशों ने जनता को तकलीफ देकर नहीं बल्कि ज्यादा अधिकार व मदद देकर कोरोना पर काबू पाया, और हम!