
New Delhi: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पूरे देश में कोरोना वायरस के 2902 पॉजिटिव केस सामने आये हैं. 68 लोगों की मौत हुई है और 183 मरीज ठीक हुए हैं.
मंत्रालय ने बताया कि 17 राज्यों में तबलीगी जमात से जुड़े 1023 कोरोना मरीज सामने आये हैं. अब तक सामने आये 30 फीसदी मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : #FightAgainstCorona: प. सिंहभूम जिला प्रशासन ने तैयार किया खास सैंपल कलेक्शन सेंटर, नहीं पड़ेगी पीपीई किट की जरूरत


33 फीसदी मरीज 41 से 60 साल की उम्र के


स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के नौ फीसदी मरीज 0-20 साल की आयु के हैं.
42 फीसदी मरीज 21-40 वर्ष की आयु के हैं, 33 फीसदी मामले 41-60 वर्ष की आयु के हैं और 17 फीसदी मरीज 60 वर्ष की आयु से ज्यादा हैं.
अब तक देश भर में 2,902 कोविड19 के पॉजिटिव केस आये हैं. शुक्रवार से अब तक 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, 12 मौतें भी हुई हैं. अब तक 68 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है.
183 मरीज इस दौरान ठीक हुए हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : चीन ने अपने दोस्त पाकिस्तान को लगाया चूनाः टॉप क्वालिटी का बता ‘अंडरवियर’ से बने मास्क भेजे
तबलीगी जमात से जुड़े 22 हजार क्वॉरंटीन में : गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि तबलीगी जमात के 22 हजार सदस्यों और उनके संपर्कों का पता चला है, उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : #Coronaeffects : वित्त विभाग का निर्देश – राजस्व में संभावित कमी के कारण नहीं होगा निर्माण कार्य से जुड़ा व्यय