
New Delhi: भारत में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो चुका है. देश में संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख 78 हजार के पार हो चुका है. वहीं 23 हजार से ज्यादा लोगों की जान संक्रमण ने ले ली है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,701 मामले सामने आए हैं. वहीं, 500 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है.
इसे भी पढ़ेंःराजस्थानः गहलोत की बैठक के बाद साफ होगी तस्वीर? रघुवीर मीणा बन सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष
8 लाख 78 हजार से ज्यादा संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सोमवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,701 मामले सामने आए हैं. जबकि, 500 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है. इन आंकड़ों के साथ ही भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,78,254 हो गए हैं. जबकि मृतकों की संख्या 23,174 हो गई है. राहत की बात ये है कि इनमें से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 5,53,471 हो गई है जबकि 3,01,609 एक्टिव केस हैं, जिनका अब भी इलाज चल रहा है.
28,701 new COVID19 cases & 500 deaths reported in India in the last 24 hours. Total positive cases stand at 8,78,254 including 3,01,609 active cases, 5,53,471
cured/discharged/migrated and 23,174 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/wEBpsyXnSs— ANI (@ANI) July 13, 2020
आइसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 1,18,06,256 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है. जिनमें से 2,19,103 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है.
पुणे में एक दिन 1,088 नये मरीज
महाराष्ट्र के पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,088 नये मरीज सामने आने के साथ ही इस महामारी के कुल मामले 38,502 हो गये. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी के अनुसार इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 39 बढ़कर 1,075 हो गयी. उन्होंने कहा, जो 1,088 नये मामले आये हैं, उनमें 559 मरीज पुणे नगर निगम क्षेत्र के हैं जहां अब कुल 27,227 मरीज हैं.
अधिकारी ने बताया कि,‘ 320 अन्य मामले पिंपरी चिंचवाड़ टाउनशिप के हैं जहां अब 7,515 मामले हैं. ग्रामीण क्षेत्रों, सिविल अस्पताल और पुणे छावनी बोर्ड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3,707 हो गये हैं.’ जबकि 486 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी.
इसे भी पढ़ेंःजम्मू-कश्मीरः अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
तमिलनाडु में कोविड-19 के 4,244 नये मामले
तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,000 से अधिक नये मामले सामने आये तथा 68 और लोगों की इस महामारी से मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 के 4,244 नये मामले सामने आने से राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,38,470 हो गये हैं. जबकि 68 और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,966 हो गई है.
बुलेटिन के मुताबिक चेन्नई में नये मामलों में कमी आना जारी है. राज्य की राजधानी में रविवार को 1,168 नये मामले सामने आये है. इसमें बताया गया है कि अब तक कुल 16,09,448 नमूनों की जांच की गई है जिसमें से रविवार को ही 42,531 नमूनों की जांच की गई.
इसे भी पढ़ेंःपूर्व विधायक अनंत प्रताप समेत 80 नये कोरोना संक्रमित मिले, झारखंड में हुए 3760 केस
Thanks so much for the blog post.
Thanks for fantastic info I was looking for this info for my mission.
I like the valuable information you provide in your articles.
Thank you ever so for you article post.
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.