
New Delhi: देश में कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच मंगलवार के आंकड़े थोड़ी राहत वाले रहे. मंगलवार को देश में 75 हजार से अधिक नये केस सामने आये, जिसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 55 लाख के पार पहुंच गया. लेकिन ये संख्या बीते कुछ दिनों के आंकड़ों से कम है. जहां 95 हजार से अधिक कोरोना केस 24 घंटे में सामने आ रहे थे. वहीं देश में एक्टिव केस 10 लाख से कम हो गये हैं.
इसे भी पढ़ेंः RajyaSabha: आठ सांसदों का निलंबन रद्द करने की मांग पर अड़ा विपक्ष, नहीं तो कार्यवाही का बहिकार
9,75,861 एक्टिव केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 75,083 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 55,62,663 हो गए। वहीं 1,053 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 88,935 हो गई है.
India’s #COVID19 case tally crosses 55-lakh mark with a spike of 75,083 new cases & 1,053 deaths in last 24 hours.
The total case tally stands at 55, 62,664 including 9,75,861 active cases, 44,97,868 cured/discharged/migrated & 88,935 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/17zx2Hj4VO
— ANI (@ANI) September 22, 2020
लेकिन राहत की बात ये है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीज की संख्या घटी है. सोमवार को जहां ये आंकड़ा 10 लाख के पार था, वहीं मंगलवार को 9,75,861 एक्टिव मरीजों का अभी इलाज जारी है. जबकि 44,97,867 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे हरिवंश, तारीफ में बोले पीएम- बिहार लोकतंत्र का पाठ सिखाता रहा है
अबतक 6,53,25,779 कोरोना टेस्ट
आइसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार, 21 सितंबर तक कुल 6,53,25,779 सैंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 9,33,185 कोरोना टेस्ट बीते 24 घंटे के दौरान किये गये.
6,53,25,779 samples tested up to 21st September for #COVID19. Of these, 9,33,185 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/MYsEpzixJ5
— ANI (@ANI) September 22, 2020
बता दें कि संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नबंर पर है. सबसे अधिक केस अमेरिका में है. उसके बाद 55 लाख से अधिक केस के साथ भारत प्रभावित है. लेकिन राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी रेट दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में काफी बेहतर है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली दंगाः पुलिस ने चार्जशीट में कहा- साजिश को अंजाम देने के लिए 5 लोगों को मिले थे 1.61 करोड़