
Jamshedpur : अगर आप नए साल का जश्न मानने और पार्टी करने के लिए बाहर जानने की सोच रहे है तो जरा संभल जाए. क्योंकि पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण 74 नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कप मच गया हैै. संक्रमितो की पहचान करके उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है. कोरोना कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते केश ने नए साल के जश्न को फीका कर दिया है. साथ ही जिले में मिले कोरोना संक्रमण मामलों में 16 मामले गोलमुरी , 9 बिष्टूपुर, 7 जुगसलाई,7 मानगो,5 टेल्को,4 कदमा , 4 साकची ,4 सोनारी, 3 सिदगोड़ा ,3 बारीडीह, 2बागबेड़ा,2 चाकुलिया, 2 सुंदरनगर,2 बिरसा नगर के दो संक्रमित शामिल है.