
Ranchi: कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य सरकार ने अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है. यह आदेश 21 मार्च की मध्यरात्री से लागू है.
इसके अलावा मुख्य सचिव ने रेलवे के चैयरमैन को पत्र लिखकर झारखंड के बाहर से आने वाले सभी ट्रेनों के प्रवेश पर 31 मार्च तक रोक सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पहले से एहतियात के तौर पर शैक्षणिक संस्थानों, पार्क, सिनेमाघर और स्विमिंग पूल को बंद कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- भारत में #CoronaVirus के 334 केस, पिछले 24 घंटों में तेजी से बढ़े मामले
राज्य में कोरोना के एक भी मरीज नहीं
झारखंड में कोरोना के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं. राज्य से अभी तक 53 मरीजों के सैंपल जांच किये गये हैं, जिसमें सभी नेगेटिव पाये गये हैं. रिम्स और टाटा एमजीएम कॉलेज अस्पताल में मरीजों के सैंपल जांच किये जा रहे हैं.
झारखंड में अब रिम्स में भी मरीजों के सैंपल जांच किये जा रहे हैं, इससे पहले सिर्फ एमजीएम अस्पताल टाटा में ही जांच की सुविधा दी जा रही थी.
इसे भी पढ़ें- #JantaCurfew: घरों में सिमटी राजधानी, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
सभी प्राइवेट अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश
राज्य सरकार ने सभी प्राइवेट अस्पतालों को अपने परिसर में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के निर्देश जारी किया था. वार्ड 10 दिनों के अंदर तैयार कर लेने थे. रांची के लगभग सभी बड़े प्राइवेट अस्पतालों ने इस निर्देश का पालन करते हुए आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कर लिया है.
राज्य में संक्रमण के फैलाव से बचने के लिए सरकार सवास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कई और जरूरी कदम उठा सकती है. इसके मद्देनजर लगभग हर दिन सवास्थ्य विभाग में बैठकों का दौर जारी है.