
New Delhi: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार की धीमी पड़ी है. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों चिंता का सबब बनी हुई है. दरअसल दिल्ली में संक्रमण के आंकड़े बढ़े हैं, वहीं प्रदूषण ने चिंता और बढ़ा दी है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,648 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 80,88,851 हो गई है. वहीं, एक दिन में कोरोना के 563 मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,21,090 हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Election: नीतीश कुमार का बड़ा दांव, कहा- आबादी के हिसाब से मिले लोगों को आरक्षण
दिल्ली में दोहरी मार
देश की राजधानी दिल्ली दोहरी मार झेल रही है. एक और कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आयी है. वहीं दूसरी ओर हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है. शुक्रवार को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता इस सीजन में सबसे खराब रही. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि दिल्ली में पिछले चार हफ्ते में 29,378 नए मामले सामने आए, जो करीब 46 फीसदी नए मामले हैं. वहीं पिछले 4 हफ्ते में सक्रिय मामलों की संख्या में करीब 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो त्योहार के दौरान भीड़भाड़, वायु गुणवत्ता खराब होने, श्वसन संबंधी बीमारियों में बढ़ोतरी और कार्यस्थल पर पॉजिटिव मामलों के कारण दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं.
इसे भी पढ़ेंः डरना जरूरी है…कोरोना वायरस को छोड़िए… दुनिया में मौजूद हैं 850,000 अज्ञात खतरनाक वायरस : रिपोर्ट
6 लाख के करीब एक्टिव केस
देश में कोरोना का प्रकोप जारी है. आंकड़ों में बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,648 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 80,88,851 हो गई है. वहीं, बीते एक दिन में कोरोना के 563 मरीजों की मौत हुई है. देश में अबतक 1,21,090 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 5,94,386 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 73,73,375 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार की सुबह कहा कि भारत में लगातार पॉजिटिविटी रेट घट रही है वर्तमान में पॉजिटिविटी रेट 7.54% है.
देश में 5,94,386 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 7.35 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 29 अक्टूबर तक कुल 10,77,28,088 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 11,64,648 नमूनों का परीक्षण बृहस्पतिवार को ही किया गया.
तेलंगाना में संक्रमण के 1,531 नए मामले
तेलंगाना में कोविड-19 के 1,531 नए मामले सामने आने के बाद इस महामारी के यहां कुल 2,37,187 मामले हो गए. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित छह और लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,330 हो गई. राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
राज्य सरकार ने एक बुलेटिन में 29 अक्टूबर को रात आठ बजे तक के आंकड़े देते हुए कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सर्वाधिक 293 मामले सामने आए. इसके बाद मेडचल मल्काजगिरि में 120 और रंगारेड्डी जिले में संक्रमण के 114 मामले सामने आए. राज्य में 18,456 मरीजों का संक्रमण का इलाज चल रहा है और गुरुवार को 43,790 नमूनों की जांच की गई.
कुल मिलाकर अब तक तेलंगाना में 42,40,748 नमूनों की जांच की जा चुकी है. बुलेटिन के अनुसार, प्रति दस लाख आबादी पर 1,13,937 नमूनों की जांच की गयी है. राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.5 प्रतिशत है. तेलंगाना में कोविड-19 से लोगों के स्वस्थ होने की दर 91.65 प्रतिशत है, वहीं देश में यह दर 91 प्रतिशत है.
इसे भी पढ़ेंः फ्रांस पर आतंकी हमला : इस्लामिक आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया दो ध्रुवों में बंटी, टकराव तेज होने की आशंका