
New Delhi: देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है. हालांकि, दस हजार के करीब नये संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है, मगर स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या इससे अधिक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1,28,762 रह गई. मार्च 2020 के बाद देश सक्रिय मरीजों की यह संख्या सबसे कम है.
Slide content
Slide content
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार देश में बुधवार को 24 घंटे में 11,919 संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,78,517 हो गई है. बुधवार को 24 घंटे में 470 लोगों की मौत हुई है. देश में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,64,623 हो गई है. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि देश लगातार 41 दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या बीस हजार से नीचे रह रही है.