
New Delhi : भारत में कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले एक माह के मुकाबले हर दिन की तुलना में अब 75 फीसदी से ज्यादा कम मामले दर्ज हो रहे हैं. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 4,369 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार की सुबह आंकड़ें जारी किए है. मंत्रालय के अनुसार देश में कुल मामले 4,45,04,949 है. वहीं, सक्रिय मामले 46,347 है.
India reports 4,369 new COVID19 cases today, active cases at 46,347 pic.twitter.com/luFoBOSCpC
— ANI (@ANI) September 13, 2022
अब तक 5 लाख 28 हजार से ज्यादा की मौत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक देश में कुल 4 करोड़ 45 लाख 4 हजार 949 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. इसमें से 4 करोड़ 39 लाख 30 हजार 417 लोग कोरोना से उबर भी चुके हैं. वहीं, कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 185 लोगों की मृत्यु हो चुके है. हालांकि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ा है. अब देश की बड़ी आबादी कोरोना वैक्सीन लगवा चुकी है. कई जगहों पर कोरोना के बूस्टर डोज भी लोगों को लग चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: इलाज के दौरान स्विमिंग कोच की मौत, JSCA स्टेडियम के चौथे तल्ले से लगाई थी छ्लांग