
Ranchi : कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के पाए जाने की पुष्टि हो चुकी है. जो कि कोविड के अन्य वैरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है. यहीं वजह है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं 20 जिलों में कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. केवल चार जिले है जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1040 पहुंच गई है. एक समय था जब राज्य में मात्र 8-10 मरीज ही कोरोना पॉजिटिव बचे थे. लेकिन डेढ़ महीने में लोगों की लापरवाही और और टेस्टिंग की सुस्त रफ्तार ने मरीजों की संख्या बढ़ा दी है.
रांची में 399 मरीज एक्टिव
राजधानी रांची में हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या 50 से अधिक है. हालांकि रिकवरी की संख्या भी बढ़ी है. इसके बावजूद सिटी में एक्टिव मरीजों की संख्या 399 हो गई है. लेकिन जिस रफ्तार से नए मरीज सामने आ रहे है उससे साफ है कि जल्द ही सिटी में भी आंकड़ा एक हजार पहुंच सकता है.
इसे भी पढ़ें: Breaking : NCB की टीम और रातू पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, छापेमारी के दौरान एक हज़ार किलो गांजा बरामद, सरगना गिरफ्तार