
New delhi : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 85,362 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 59 लाख के पार चली गई है, जबकि इसी अवधि में 93,420 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के बाद अब तक कुल 48 लाख से अधिक लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के एक दिन में 85,362 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,03,932 हो गए. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,089 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 93,379 हो गई.
इसे भी पढें : कर्ज में डूबे अनिल अंबानी ने ब्रिटेन की अदालत में कहा- परिवारवाले उठा रहे उनका खर्च
अभी तक कुल 48,49,584 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं


आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 48,49,584 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर 82.14 प्रतिशत हो गई है. जबकि रोगियों की मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 9,60,969 मरीजों का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 16.28 प्रतिशत हैं. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार और 16 सितम्बर को 50 लाख के पार चले गए थे.


इसे भी पढ़ें :IPL : शुरूआती 3 में 2 मैच हारी चेन्नई सुपर किंग्स, कहां चूक रही है धौनी की टीम ?
7,02,69,975 नमूनों की हुई जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 25 सितम्बर तक कुल 7,02,69,975 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 13,41,535 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई. पिछले 24 घंटों में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 416, कर्नाटक में 86, उत्तर प्रदेश में 84, तमिलनाडु में 72, पंजाब में 68, पश्चिम बंगाल में 59, आंध्र प्रदेश में 48, मध्य प्रदेश में 30, छत्तीसगढ़ में 25 और दिल्ली में 24 लोगों की मौत हुई. देश में संक्रमण से अब तक कुल 93,379 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 34,761, तमिलनाडु में 9,148, कर्नाटक में 8,417, आंध्र प्रदेश में 5,606, उत्तर प्रदेश में 5,450, दिल्ली में 5,147, पश्चिम बंगाल में 4,665, गुजरात में 3,393, पंजाब में 3,134 और मध्य प्रदेश से 2,152 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे.
इसे भी पढ़ें :बिहार चुनाव : भाजपा के समक्ष सत्ता हासिल करने की चुनौती
I always used to study paragraph in news papers
but now as I am a user of internet therefore from now I am using net for articles,
thanks to web.