
Barcelona : बार्सिलोना के एक होटल में सफेद सुरक्षा सूट पहने एक एम्बुलेंस का चालक प्रवेश करता है और तीन नए ‘ग्राहकों’ को लाने की घोषणा करता है. लॉकडाउन के बावजूद होटल में नए ‘ग्राहकों’ की बात सुनकर वहां के कर्मचारियों को हैरानी नहीं हुई.
क्योंकि ये नए ग्राहक कोरोना वायरस के वो मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पृथक वास का समय इस शानदार पांच सितारा होटल में बिताने के लिए लाया गया है.
इसे भी पढ़ेंः इन तथ्यों व आंकड़ों से समझें देश को बेकार की बातों में क्यों उलझा रहे हैं पीएम मोदी


एम्बुलेंस में झांकते हुए पांच सितारा होटल मेलिया सारिया की प्रबंधक कहती हैं, ‘ सुप्रभात, आप कैसे हैं? मेरा नाम एनरिक अरांडा है. पिछले कुछ दिनों में शायद आप पहले ऐसे शख्स को देख रहे हैं जोकि स्वास्थ्यकर्मी नहीं है.’




दरअसल केवल तीन दिनों में इस होटल को एक क्लीनिक में बदल दिया गया, जिसमें शानदार सजावट के साथ ही संगमरमर लगे बाथरूम हैं.
मास्क और दस्ताने पहने हुई अरांडा ने कहा, ‘ यहां पहुंचने वाले कुछ मरीजों को लगता है कि उन्हें अस्पताल से निकालकर मरने के लिए छोड़ दिया जाएगा. अधिकतर लोग डरे हुए हैं. मैं उन्हें यह सब भूलने में मदद करने का प्रयास करती हूं.’
उन्होंने कहा, ‘ जब तक मैं उनके चेहरे पर मुस्कान नहीं ले आती, तब तक एम्बुलेंस से उतरने नहीं देती. मैं चाहती हूं कि वे एक बिल्कुल अलग तरह से प्रवेश करें कि अब वे एक अस्पताल में नहीं हैं और यह एक होटल है.’
इसे भी पढ़ेंः NEET के सिलेबस में बदलाव की सूचना हुई वायरल, NTA ने नोटिस जारी कर बताया फेक
होटल पहुंचने के बाद नीले और हरे रंग के गाउन, दस्ताने और मास्क पहने नर्स उनका तापमान दर्ज करती हैं और उनकी मेडिकल रिपोर्ट को सरसरी तौर पर देखती हैं. साथ ही आने वाले लोगों से पूछती हैं कि क्या वे अपने परिवार के किसी सदस्य से बात करना चाहते हैं. इसके बाद होटल कर्मचारी उन्हें कमरे में पहुंचाते हैं.
स्पेन में कोरोना वायरस महामारी ने अब तक 10,935 लोगों की जान ले ली है. ऐसे में सरकार ने सभी होटलों को बंद करने के आदेश दिए थे. देश भर के होटलों को चिकित्सीय सेवा केंद्रों में तब्दील कर दिया गया है ताकि अस्पताल के बोझ को कुछ कम किया जा सके.
इसे भी पढ़ेंः Good News : रेलवे ने 15 अप्रैल से सेवाएं बहाल करने के लिए तैयारी शुरू की, राजस्थान में चरणबद्ध खत्म हो सकता है लॉकडाउन