
Koderma : पूरा कोडरमा जिला रेड जोन की ओर बढ़ रहा है. यहां सोमवार को एक बार फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है. 24 घंटे के अंदर कुल 63 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें ट्रूनेट जांच में 18, आरटीपीसीआर जांच में 31 व एन्टी जेन जांच में 14 लोग शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:बिहार के गया में 9 लोग मिले कोरोना संक्रमित, कुल मरीजो की संख्या हुई 17
8 दिन में 180 मरीज मिले


जिले में महज 8 दिन में 180 कोरोना मरीज मिले हैं. कुछ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी भी 179 सक्रिय मामले हैं. यह लगातार 8 वां दिन है जब बड़ी संख्या में जांच में कोरोना मरीज मिले हैं. विगत सप्ताह के शुरू में सोमवार को 12 मरीज पाये गये थे. मंगलवार को 12, बुधवार को 13 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे.


जबकि गुरुवार को 26 लोग, शुक्रवार को 22, शनिवार को 18 और रविवार को 14 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. अब इस सप्ताह के पहले दिन आज 63 मरीज पाये गये हैं.
इसे भी पढ़ें:नये साल के जश्न में कोरोना गाइड-लाइन का पालन जरूरी, ओमिक्रॉन से निपटने के लिए दिशा-निर्देश