
Ranchi: झारखंड में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से कोरोना गाइडलाइन के ऐलान के बाद आज रात 8 बजे के बाद रांची में सभी प्रतिष्ठान बंद हो गये.
राज्य सरकार ने ऐलान किया था कि रात 8:00 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, वहीं आज 8:00 बजते ही प्रतिष्ठान बंद हो गये. वहीं जिला प्रशासन ने 8:00 बजने से पहले रांची के सभी चौक-चौराहों और गलियों में माइक से अनाउंसमेंट कर एलान किया गया था कि सभी प्रतिष्ठान 8:00 बजे बंद कर दिये जाएं नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 8 बजते ही सभी दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को हाई लेवल मीटिंग के बाद नया एसओपी जारी किया था. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा था कि कोविड -19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ये आदेश जारी किये गये हैं. सभी से आदेशों का सख्ती से पालन करने की अपील की गयी है. झारखंड के निवासियों ने पहले कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. पूरी तरह से विश्वास है कि हम एक बार फिर कोरोना वायरस को हरा देंगे.
इसे भी पढ़ें – रातू सीएचसी के 6 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव