
Ranchi : राज्य में कोरोना का कहर जारी है. धीरे-धीरे कोरोना ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है. वहीं लोगों की लापरवाही ने चिंता बढ़ा दी है. आज स्थिति यह है कि झारखंड में लंबे समय बाद कोरोना की डबल सेंचुरी हो गई है. जिससे कि एक्टिव मरीजों की संख्या 220 हो गई है. वहीं रांची में भी आंकड़ा 116 पहुंच गया है. वहीं 24 घंटे में कोरोना से इस्ट सिंहभूम में एक की मौत हो गई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है. रिम्स में भी मरीजों का एडमशिन शुरू कर दिया गया है. जहां पर फिलहाल 3 मरीजों का इलाज चल रहा है.
24 घंटे में 53 पॉजिटिव आए सामने
राज्य में कोरोना लगभग खत्म हो गया था. केवल रांची में कोरोना के आधा दर्जन मामले बचे थे. लेकिन पिछले 15 दिनों में कोरोना का स्प्रेड हो गया. हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी होने लगी. पिछले 24 घंटों में 53 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.


इसे भी पढ़ें : पंडरा डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार




इन जिलों में है एक्टिव मरीज
रांची 116
बोकारो 8
चतरा 1
देवघर 45
धनबाद 1
दुमका 1
इस्ट सिंहभूम 30
गढ़वा 1
गुमला 1
हजारीबाग 10
जामताड़ा 1
कोडरमा 3
लोहरदगा 1
पलामू 1