
Jamshedpur : लौहनगरी में कोरोना का कहर जारी है. सोमवार को एक दिन में में छह लोगों की मौत हुई. इस महीने अब तक मरनेवालों का आंकड़ा 34 पहुंच गया है. दो वर्षों के कोरोना काल में जिले में कुल मौतों का आंकड़ा 1096 पहुंच गया. वहीं सोमवार को 591 नये संक्रमित मिले हैं. अब जिले के अंदर कुल संकमितों की संख्या से ज्यादा ठीक होनेवालों की संख्या रही. सोमवार को 7885 सैंपल की जांच में 591 लोग संक्रमित मिले, जबकि 1021 लोग स्वस्थ हुए. संक्रमण से दोगुना संख्या ठीक होनेवालों की है, लेकिन लगातार हो रही मौतें चिंताजनक हैं. बीते छह महीने में पहली बार एक दिन को छह लोगों की मौत हुई है. रविवार को भी तीन महिलाओं की मौत हुई थी. सोमवार को जिले के विभिन्न सेंटरों से 8607 सैंपल कलेक्ट किये गये. इसमें रैपिड एंटिजेन टेस्ट के 5969, ट्रूनेट के 333 और आरटीपीसीआर के 2305 सैंपल शामिल हैं.