
Koderma : जिला एक बार फिर कोरोना संक्रमण की जद में आ रहा है. पिछले दिनों एक छात्रा के बाद एक महिला और एक पुरूष के कोरोना संक्रमित होने के बाद गुरुवार को तीन लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
इनमें दो तिलैया और एक जयनगर का रहने वाला है. तिलैया निवासी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:हुनर के साथ रोजगार देना सरकार की प्राथमिकताः मुख्यमंत्री


जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि जिले में 24 घंटे के अंदर आरटीपीसीआर जांच में एक एवं ट्रू-नेट जांच में दो, कुल तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. अभी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हो गयी है.




उन्होंने आम लोगों से कोरोना से नहीं डरने की अपील करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जारी निर्देश का पालन करते मास्क ओर दो गज की दूरी का मंत्र का पालन करें और सुरक्षित रहें.
इसे भी पढ़ें:ठंड में गरीबों की जान लेने पर लगी हेमंत सरकार, अविलंब हो अलाव और कंबल की व्यवस्था : दीपक प्रकाश