
Bokaro : बोकारो जिला के चार कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर वापस अपने घर लौट गये. ये सभी 4 मरीज तेलो के हैं. बीजीएच अस्पताल कैंपस में ठीक होकर लौट रहे मरीजों की बोकारो डीसी सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों समेत डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजा कर हौसला अफजाई की.
इसे भी पढ़ें – #FightAgainstCorona : रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट पर सरकार ने लगायी रोक
ठीक होनेवाले सभी तेलो के
बता दें कि बोकारो जिला की पहली मरीज तेलो में ही मिली थी, जिसके बाद उनके परिवार के लोग संक्रमित मिले थे. बोकारो जिला से तेलो और गोमिया प्रखंड के साड़म गांव से ही कुल 10 मरीज मिले हैं. जिनमें से तेलो के 4 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर को लौट गये हैं.
शनिवार को धनबाद से भी अच्छी खबर आयी है. धनबाद के दो मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. अब उन्हें रिपीट टेस्ट के लिए भेजा जायेगा. दूसरे टेस्ट में भी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें भी घर भेजा जायेगा.
राज्य में कोरोना से ग्रसित 13 ऐसे लोग हैं जो या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
इसे भी पढ़ें – केंद्र पर 90 प्रतिशत आश्रित है झारखंड, पिछड़े राज्य की मदद बेहद जरूरी : हेमंत सोरेन