
Ranchi : झारखंड के रामगढ़ जिले में अपराधियों ने ठेकेदार को गोली मारकर घायल कर दिया है. ठेकेदार का नाम दिव्यांशु है. गोली लगने के बाद घायल ठेकेदार को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेदांता में रेफर कर दिया गया है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ जिले की पुलिस जांच में जुटी हुई है. फिलहाल गोली किस वजह से चलाई गई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
बताया जा रहा कि अपराधियों ने दिव्यांशु साहा के कार पर लगभग 6 से 7 गोलियां चलाई है. अपराधियों ने दिव्यांशु के स्कोडा कार पर फायरिंग किया. स्कोडा कार का नंबर jh 01el 0530 है. पुलिस कार को जब्त कर थाना लेते आई है. गंभीर अवस्था में होप हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया है. होप हॉस्पिटल के चिकित्सकों के अनुसार दिव्यांशु साहा को छाती में गोली मारी गई है. गोलीबारी की घटना के बाद तत्काल लोगों ने उन्हें होप हॉस्पिटल पहुंचाया. सूचना पर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में दोपहर 12 बजे के लगभग गोली मारने की घटना से पूरे शहर में दहशत का माहौल फैल गया है. बताया जाता है कि बाइक पर आए दो अपराधियों ने उन्हें गोली मारा है. व्यवसायी दिव्यांशु साहा को क्यों गोली मारी गई है. इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि दिव्यांशु साहा रोटरी दामोदर वैली के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके है. मौका-ए-वारदात की जगह से पुलिस को चार खोके जब्त किए है.
इसे भी पढ़ें: आईपीएस विनित कुमार आईबी में देंगे योगदान, अधिसूचना जारी