
Ranchi : झारखंड सरकार के विभिन्न कार्यालयों में संविदा पर नियुक्त एवं कार्यरत कर्मियों का महंगाई भत्ता 113% से बढ़ाकर 196% तक कर दिया गया है.
मंत्री परिषद के फैसले के बाद वित्त विभाग ने इस संबंध में संकल्प जारी कर दिया है. नया महंगाई भत्ता 1.1.2022 की तिथि से प्रभावी होगा. महंगाई भत्ता वित्त विभाग के 5 मार्च 2009 के संकल्प के अनुसार धारित पद के कर्मियों को मिलेगा.
बता दें कि राज्य सरकार के वैसे अपपुनरीक्षित वेतनमान कर्मियों को भी 1 जुलाई 2021 के प्रभाव से 189% प्रतिशत से बढ़ाकर 196% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. इसी अनुरूप पर संविदा कर्मियों को भी अब महंगाई भत्ता मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : लोहरदगा : मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को गोली लगने की सूचना, घायलों को साथ ले जाने में सफल रहे माओवादी

