
CHATRA: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के तत्वावधान में चतरा व्यवहार न्यायालय में सविधान सप्ताह का आयोजन किया गया. इस मौके पर न्यायालय के सभागार में प्रदर्शनी भी लगाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, चतरा राकेश कुमार सिंह ने की. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभागार में उपस्थित पीएलवी को संविधान की महत्ता एवं उनके मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें: चतरा में उपायुक्त ने जल छाजन भवन का किया औचक निरीक्षण, मरम्मती कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपयोग करने का दिया निर्देश
उक्त कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम राजेश कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनय लाल, अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव डी एल एस ए चतरा मोहम्मद उमर, रजिस्ट्रार उज्ज्वल बेक, अधिवक्ता कृष्ण सिंह, इंदुभूषण, सुजीत कुमार घोष अन्य जिला विधिक सेवा कार्यालय कर्मी एवं पी एल वी गण उपस्थित थे. उक्त अधिवक्तागण द्वारा संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया.