
Ranchi: झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारी को प्रधान सचिव रैंक से अपर मुख्य सचिव रैंक में प्रोन्नति प्रदान करने की सहमति दी है. इनमें 1993 बैच के आइएएस अधिकारी अविनाश कुमार और एसआर मीणा है. डीपीसी की बैठक में प्रोन्नत करने की अनुशंसा की गयी है. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय भारत सरकार के सहमति के बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी की जायेगी. इनका प्रमोशन एक जनवरी 2023 से प्रभावी होगा. झारखंड में अभी पांच सीएस रैंक के अधिकारी हैं. इनमें मुख्य सचिव सुखदेव सिंह,अरूण कुमार सिंह, एल खियांग्ते आदि शामिल हैं.