
Ranchi : नागपुर महाराष्ट्र में राष्ट्रीय कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग का एक दिवसीय कार्यशाला ‘‘नव संकल्प सोशल मीडिया शिविर’’ का आयोजन किया गया. इस शिविर में पूरे देश के सभी राज्यों से सोशल मीडिया प्रभारी एवं सहयोगी ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन रोहन गुप्ता ने कहा कि नफरत के विरुद्ध युद्ध लड़कर भाजपाई प्रोपेगंडा ध्वस्त करने के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है.
इस शिविर में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सोशल मीडिया राज्य प्रभारी प्रणव, स्टेट कॉर्डिनेटर गजेंद्र सिंह के अलावा नलिन मिश्रा ने हिस्सा लिया. कार्यशाला में झारखंड कांग्रेस सोशल मीडिया प्रमुख गजेन्द्र सिंह ने झारखंड में सोशल मीडिया टीम एवं वारियर्स को लेकर वरिष्ठ नेतागण से विस्तृत चर्चा की गयी. उक्त आशय की जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने दी.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : छात्र नेता रमेश डेनियल के याद में स्मृति सभा संपन्न, कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में बनायी थी पहचान

