
New Delhi. पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है. अनलॉक के 18वें दिन डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया. ऐसे में जनता को फिलहाल महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
दरअसल, बुधवार को पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन डीजल के दाम जरूर बढ़ गए. इस बढ़ोतरी के साथ ही डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया. ऐसा पहली बार हुआ है कि डीजल पेट्रोल से महंगा हुआ है.
Hyderabad: Congress workers who were protesting against the increase in fuel price have been detained by Police. #Telangana pic.twitter.com/Knx0qm4dxk
— ANI (@ANI) June 24, 2020






इन सब के बीच सियासत शुरू हो गई है. भोपाल से लेकर हैदराबाद तक कांग्रसी कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए और प्रदर्शन कर रहे हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने को लेकर अपना विरोध जताते हुए रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक साइकिल पर मार्च निकाला.
आज जब जनता कोरोना के संकट में त्रस्त है, महंगाई बढ़ती जा रही है लोग भूखे मर रहे हैं और केंद्र सरकार ने लगातार 18वें दिन एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है। जैसा मोदी जी कहते हैं-आपदा में अवसर, उनके लिए कोरोना आपदा में अवसर है पैसा कमाने के लिए: दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता https://t.co/WSsq9lH1sr pic.twitter.com/4ethihpVKF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2020
इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज जब जनता कोरोना के संकट में त्रस्त है, महंगाई बढ़ती जा रही है लोग भूखे मर रहे हैं और केंद्र सरकार ने लगातार 18वें दिन एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है. जैसा मोदी जी कहते हैं-आपदा में अवसर, उनके लिए कोरोना आपदा में अवसर है पैसा कमाने के लिए है
ये भी पढ़ें- 15 अगस्त से पहले शुरू नहीं होंगी ये ट्रेनें, रेलवे के इस फैसले से मिल रहे संकेत
दिग्विजय सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करने के लिए अपने अपने स्तर पर कदम उठाकर आम जनता को राहत प्रदान करे, नहीं तो कोरोना से त्रस्त जनता महंगाई की मार नहीं झेल पाएगी.
Your site is very helpful. Many thanks for sharing!
Thanks for fantastic info I was looking for this info for my mission.
I learn something new and challenging on blogs I stumbleupon everyday.
I really like and appreciate your blog post.
Like!! Thank you for publishing this awesome article.