
Soumitra Roy
कांग्रेस की नाव में देखते ही देखते इतने छेद दिखने लगे हैं कि एक को बंद करें तो दूसरा निकल आता है. कांग्रेस के लिए देश का सबसे सुरक्षित राज्य माना जाने वाला छत्तीसगढ़ भी सिंधिया और पायलट से अछूता नहीं है.
हालांकि यह सब देखते ही देखते नहीं हुआ. आज राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने यह कहकर पूरी तस्वीर साफ कर दी कि उनकी सचिन पायलट के साथ सालभर से बात नहीं हुई. जाहिर है संवादहीनता की यह स्थिति भीतर से तोड़ रही है.


छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने 90 में से 69 सीटें जीतने के बाद 44 विधायकों के अरमान पूरे किए हैं. मंत्री से लेकर संसदीय सचिवों तक पद बांटे गए हैं. बीते 3-4 दिन में कुछ और विधायकों को “लाभ” के पद से नवाजा गया है.


इसे भी पढ़ें- देश में एक दिन में कोरोना के करीब 35 हजार नये केस, 671 की मौत
सिंधिया और पायलट के उभरने की आशंका के चलते एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को मिशन लोटस के जवाब में रायपुर पहुंचना पड़ा. राज्य में भूपेश बघेल को चुनौती देने वाले दो नेताओं- चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव से उनकी मुलाकात को राजस्थान की उठापटक से जोड़कर देखा जा रहा है.
बघेल सियासत में महंत से जूनियर हैं. सिंहदेव पुराने कांग्रेसी हैं. लेकिन राज्य में कुछ बड़े नेता विधायक बनकर भी मलाईदार पदों से वंचित हैं और यही लॉबी पार्टी को परेशान कर रही है. राजनीति की यह बदहाली बहुत कुछ सिखाती है. चुनाव में पानी की तरह बहाया जाने वाला पैसा 5 साल में किस तरह वसूल हो, फिक्र का प्रमुख विषय है.
इसे भी पढ़ें- बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को झटका, चेन्नई हाईकोर्ट ने कोरोनिल ट्रेडमार्क के इस्तेमाल से रोका
अधिकार अब काफी हद तक केंद्रित हो रहे हैं. सत्ता का यह केंद्रीकरण छटपटाहट पैदा कर रहा है.
हाल तो बीजेपी का भी कुछ खास अच्छा नहीं है. राज्यों में पार्टी के पास नेतृत्व की कमी है. उसे बार-बार कांग्रेस की तरफ देखना पड़ता है.
झारखंड में भी हालात देखिये. कांग्रेस कोटे से सरकार में मंत्री बने रामेश्वर उरांव ने पिछले दिनों कहा कि भाजपा उनके चार विधायकों को तोड़ने में लगी थी. पर, सवला उठता है कि क्या रामेश्वर उरांव ने मंत्री बनने के बाद कभी यह सोंचा कि पार्टी के विधायक किन वजहों से नाराज चल रहे हैं. प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कभी यह पता लगाने का प्रयास किया कि क्यों पार्टी के लोग बिखड़े-बिखड़े चल रहे हैं.
लेकिन अहम यह है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी अच्छे नेताओं को जोड़कर नहीं रख पा रही है.
लगता है कि नाव में अभी कुछ और छेद होने हैं.
डिस्क्लेमरः ये लेखक के निजी विचार हैं
These are actually great ideas in concerning blogging.
Thanks so much for the blog post.
I learn something new and challenging on blogs I stumbleupon everyday.
Like!! Great article post.Really thank you! Really Cool.
Like!! Thank you for publishing this awesome article.