
Ranchi : बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं. सोमवार को उनकी जांच रिपोर्ट आयी है. उन्होंने सोमवार को रांची में जांच के लिए सैंपल दिया था.
उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है. उन्होंने बताया कि उन्होंने आज सुबह कोरोना जांच करायी थी, जिसमें वो पॉजिटिव पायी गयी हैं. उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों जितने भी लोग उनसे संपर्क में आये हैं वे कोरोना जांच करा लें और आइसोलेशन में चले जायें. अंबा प्रसाद विधानसभा की 10वीं सदस्य हैं जो कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं.
तीन मंत्री भी हो चुके हैं पॉजिटिव
इससे पहले तीन मंत्री और 6 विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. मंत्रियों में मिथिलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता औऱ बादल पत्रलेख कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. विधायकों में सुदेश महतो, सीपी सिंह, मथुरा महतो, दीपिका पांडेय सिंह, लंबोदर महतो कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें – NewsWingImpact:पुलिस मुख्यालय का SSP को आदेश- कोरोना काल में पार्टी करने वाले पुलिसकर्मियों को 2 दिन में करें चिन्हित