
Ranchi : कांग्रेस पार्टी पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस आलाकमान ने बेरमो विधायक अनूप सिंह को बड़ी जिम्मेवारी दी है. उन्हें मिजोरम का एपीआरओ बनाया गया है. इस बाबत सोमवार को कांग्रेस सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी मधुसुदन मिस्त्री ने विज्ञप्ति जारी की है. मिजोरम में सदस्यता अभियान का काम अनूप सिंह देखेंगे. मालूम हो कि झारखंड सहित कई राज्यों में कांग्रेस का सदस्यता अभियान चल रहा है. विधायक अनूप सिंह ने पार्टी से मिली इस जिम्मेवारी के लिए कांग्रेस आलाकमान को धन्यवाद दिया है. कहा कि वह बहुत जल्द मिजोरम जायेंगे और वहां चल रही सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि मिजोरम में कांग्रेस पहले से ही मजबूत है. उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है उसे तन्मयता के साथ पूरा करेंगे.
इसे भी पढ़ें – Ranchi: कल से बापू वाटिका से लेकर मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम के पीछे तक लगेंगी दुकानें