
Ranchi : आजसू पार्टी के अध्यक्ष और विधायक सुदेश कुमार महतो ने भरोसा जताया है कि मांडर उपचुनाव में जनता पूरे राज्य में व्याप्त कुशासन के खिलाफ वोट करेगी. साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र में मौजूद समस्याओं के निदान के लिए भी मतदान करेगी. मांडर उपचुनाव को लेकर बिजुपाड़ा एवं चान्हो मंडल में आयोजित जन चौपाल में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है. झामुमो महागठबंधन ने सरकार और जनता के बीच के विश्वास की डोरी को कमजोर कर दिया. ढाई वर्षों में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ. ग्राम सभा, पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर करने में भी इस सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी. आज राज्य में अफसरशाही इस कदर हावी है कि छोटे-छोटे कार्यों को लेकर जनता को प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं. आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में कितने आवेदन आये और कितनी समस्याओं का निराकरण हुआ, इसकी रिपोर्ट सरकार ने अब तक जारी नहीं की.
इसे भी पढ़ें – मांडर उपचुनावः शिल्पी नेहा के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने संभाला मोर्चा, जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद
कोरोना के नाम पर केवल समय काटती रही सरकार


सुदेश महतो ने जन चौपाल में कहा कि राज्य में दो सालों से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. कोरोना के नाम पर सरकार ने सिर्फ समय काटा. बच्चों को पढ़ाई के लिए समुचित संसाधन उपलब्ध नहीं कराये गये. यह राज्य के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार की दिशा में इस सरकार ने एक भी कार्य नहीं किया. अब मौका मिला है कि एनडीए उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को यहां की आवाज बनायी जाये. जनता उनके पक्ष में वोट करे.


इसे भी पढ़ें – गुरु रहमान को ढूंढ रही पटना पुलिस, वह कहां हैं जानें…